Web  hindi.cri.cn
    तिब्बती लोगों ने पारंपरिक नये साल की खुशियां मनायीं
    2017-02-27 17:52:57 cri

    तिब्बती पारंपरिक पंचांग के मुताबिक इस वर्ष की 27 तारीख को तिब्बत का नया साल है जो तिब्बती लोगों के लिए सबसे महत्वपूर्ण पर्व है । इसी दिन तिब्बती लोग दिन रात तक दोस्तों के साथ मिलकर शोपिंग करते, गाते, नाचते धूमधाम से खुशियां मनाते हैं । 

    नये साल की संध्या पर तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की राजधानी ल्हासा में लोगों ने आतिशबाजी करने के जरिये भूत भगाने का अनुष्ठान करते हैं । उसी दिन तिब्बती लोग "कू-थू" नामक एक खाद्य पदार्थ खाते हैं ।"कू-थू" आटा से बनता है जिसमें नौ किस्म की चीज़ें होती हैं । "कू-थू"खाने से परिवार के लिए शुभकामनाएं प्रकट किया जाता है । तिब्बती लोगों ने कहा,"यह खाने का मतलब है कि हम बाहर से प्राप्त धनराशि आदि सबकुछ वापस लाते हैं और अपने परिवार की देखभाल करते हैं ।"

    घी चाय तिब्बती लोगों के लिए दैनिक आवश्यक पेय है । ल्हासा शहर के उपनगर में स्थित चांगदा गांव में रहने वाले यांगची ने सुबह घी चाय बनाते हुए अपने परिवार में नया साल मनाने की गतिविधियों का परिचय दिया,"हमने बच्चों के लिए दूध और मिठाइयां आदि चीज़ें खरीदी हैं । इसके बाद और कुछ सब्जियां और फल आदि खरीदेंगे । रात को दा-गा भी लगाएंगे ।"

    तिब्बती लोग मंदिरों में मक्खन, चीनी, सूखे फल आदि चढ़ाकर भगवान की पूजा करते हैं । नया साल मनाने के लिए यांगची के घर में सजावट की गयी है और अतिथियों के सत्कार के लिए भिन्न भिन्न खाना,पेय व शराब आदि भी तैयार किये गये हैं । यांगची के भाई सोलांग ने कहा,"नये साल के पहले दिन हम गांव में नाचते रहेंगे । सरकार की नीति सही है । हमारी आय भी बढ़ी है । नया साल मनाते समय हमें बहुत खुशी होती है ।"

    चांगदा गांव में 61 गांववासियों ने एक प्रदर्शन मंडल स्थापित किया है । उन के प्रदर्शन में परंपरिक नृत्य, तिब्बती ओपेरा, गायन और नृत्य आदि सब शामिल हैं । गांववासी एक महीने की तैयारी करके नये साल के समारोह में भाग लेंगे । काउंटी के कार्य दल के प्रधान देग्की ने कहा, "चांगदा गांव के समारोह में नौ सौ दर्शक रहेंगे । आसपास के गांववासी भी आ जाएंगे । ऐसा समारोह करने से विभिन्न गांवों के बीच भावनाओं को बढ़ाया जाएगा ।"

    ( हूमिन )

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040