Web  hindi.cri.cn
    हांगकांग मामले पर हस्तक्षेप बंद करे : चीनी विदेश मंत्रालय
    2017-02-26 18:50:30 cri
    हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र स्थित चीनी विदेश मंत्रालय के विशेष कार्यालय ने 24 फ़रवरी को ब्रिटेन द्वारा जारी नवीनतम"हांगकांग मामले से जुड़ी छह महीने की रिपोर्ट"की चर्चा करते हुए कहा कि हांगकांग का मामला चीन का अंदरूनी मामला है, जिसमें ब्रिटेन से सतर्कता बरतते हुए हांगकांग मामले पर हस्तक्षेप बंद करने की मांग की।

    विशेष कार्यालय के प्रवक्ता ने कहा कि साल 1997 में मातृभूमि की गोद में हांगकांग की वापसी के बाद से लेकर चीन सरकार सर्वांगीण तौर पर"एक देश दो व्यवस्थाएं"और"हांगकांग पर खुद हांगकांग वासियों का शासन"वाले उसूल अपनाते हुए सख्ती के साथ संविधान और बुनियादी कानून का कार्यान्वयन करती है।"एक देश दो व्यवस्थाओं"के कार्यान्वयन में प्राप्त सफलता सर्वमान्य है। चीन की केंद्र सरकार दृढ़ता के साथ इस पर कायम रहेगी और रूख में कोई बदलाव नहीं आएगा।

    प्रवक्ता ने दोहराते हुए कहा कि हांगकांग चीन का विशेष प्रशासनिक क्षेत्र है। हांगकांग का मामला चीन का अंदरूनी मामला है। किसी अन्य देश के पास इस पर हस्तक्षेप करने का अधिकार नहीं है। ब्रिटेन के तथाकथित हांगकांग के प्रति जिम्मेदार का अस्तित्व नहीं है। हमने ब्रिटेन से सतर्कता बरतते हुए हांगकांग मामले पर हस्तक्षेप बंद करने की मांग की।

    (श्याओ थांग)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040