Web  hindi.cri.cn
    यूएन विशेष दूत की सीरियाई दलों के साथ सफल बैठक
    2017-02-25 14:54:16 cri

    सीरिया में संयुक्त राष्ट्र संघ के विशेष दूत स्टेफान जी मिस्तूरा ने 24 फरवरी को जिनेवा में सीरिया के विभिन्न गुटों के साथ एक बैठक का आयोजन की जो बहुत सफल रही।

    संयुक्तराष्ट्र के एक अधिकारी माइकल कोन्टेट ने कहा कि आज सुबह और दोपहर को विशेष दूत मिस्तूरा ने राजदूत जाफरी और उनके दल के साथ उसके बाद अल हरीरी और उनके दल के साथ अलग अलग एक बहुत सफल बैठक आयोजित की।

    शुक्रवार को सीरिया के अलग अलग दलों के साथ शांति वार्ता अपने दूसरे दिन में प्रवेश कर गई है। मिस्तूरा ने सीरियाई सरकार और विपक्षी दलों के साथ अलग अलग सफल वार्ता की।

    इस सप्ताह के अंत में इस बात पर भी चर्चा होगी कि अलग अलग दलों के साथ विभिन्न मुद्दों पर बातचीत को कैसे आगे बढ़ाया जाए।

    यूएन अधिकारी कन्टेट ने कहा कि ये वार्ता एक लंबी और कठिन वार्ता होगी जिसपर अभी कुछ भी कहना बहुत मुश्किल है।

    उन्होंने आगे कहा कि यूएन विशेष दूत शांति वार्ता की अबतक की प्रगति से संतुष्ट हैं। क्योंकि विभिन्न दल इस बात के लिये तैयार हुए हैं कि वो एक साथ बैठकर मामले का हल ढूंढ निकालने की कोशिश करेंगे।

    पंकज

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040