Web  hindi.cri.cn
    अबतक 300 शरणार्थियों की यूरोप जाते हुए मौत–यूएन रिपोर्ट
    2017-02-25 14:51:42 cri

    वर्ष 2017 के पहले दो महीनों में यूरोप जाने वाले शरणार्थियों में से 336 लोगों की मौत हो गई है। 53 दिनों में ही इस लंबे भूमध्य सागरीय सफर में हालांकि ये मौतें पिछले वर्ष हुई 425 मौतों से कम हैं लेकिन ये चिंताजनक बात है संयुक्त राष्ट्र संघ की एक रिपोर्ट में ये खुलासा हुआ है।

    अंतर्राष्ट्रीय शरणार्थी संघ ने कहा है कि इस वर्ष अबतक 13,924 लोग यूरोप पहुंचे हैं, जो पिछले वर्ष के 1 लाख 5 हज़ार 427 से कम है। इन मरने वालों में पिछले सप्ताह त्रिपोली के पास एक नाव में डूबने से होने वाली 133 मौतों को भी शामिल किया गया है।

    अंतर्राषट्रीय शरणार्थी संघ की रिपोर्ट के मुताबिक ये दुर्घटना मानव तस्करों के नाव से इंजन चुरा कर भाग जाने की वजह से हुई थी। आईओएम के रोम के प्रवक्ता फ्लावियो डि जियाकोमो के मुताबिक मानव तस्करों द्वारा अपनाया गया ये एक बहुत ही आसान तरीका है कि वो नाव का इंजन चुराकर भाग जाते हैं, ये बहुत ही भयावह है।

    पंकज

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040