Web  hindi.cri.cn
    सीरिया शांति वार्ता जिनेवा में पुनः आरंभ हुआ
    2017-02-24 15:38:00 cri
    दस महीनों तक बाधित सीरिया शांति वार्ता 23 फरवरी को जिनेवा में फिर से बहाल हुई। संयुक्त राष्ट्र महासचिव के सीरिया मुद्दे के लिए विशेष दूत स्टीफ़न मिस्तूरा ने उसी दिन कहा कि वे 23 फरवरी की रात और 24 फरवरी को सीरियाई सरकार और विपक्ष के प्रतिनिधि मंडलों से अलग-अलग तौर पर विचार विमर्श करेंगे। ताकि इस शांति वार्ता के एजेंडे और तरीकों पर सहमति बनायी जा सके।

    मिस्तूरा ने कहा कि इस बार की शांति वार्ता का मुख्य विषय संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के नं.2254 प्रस्ताव के अनुसार संक्रमणकालीन सरकार की स्थापना, एक नया संविधान के सुधार और चुनाव के आयोजन पर चर्चा करना है।

    मिस्तूरा ने कहा कि मध्यस्थ के रूप में संयुक्त राष्ट्र को सीरिया के संघर्ष के दोनों पक्षों के जल्द ही आमने-सामने बैठकर सीधी वार्ता करने की उम्मीद है।

    (नीलम)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040