Web  hindi.cri.cn
    सार्वजनिक अस्पताल में सुधार को गहराया जाए : ल्यू यानतोंग
    2017-02-24 09:46:37 cri
    चीनी उप प्रधानमंत्री ल्यू यानतोंग ने 22 फ़रवरी को दोपहर बाद पेइचिंग स्थित श्येह अस्पताल का निरीक्षण दौरा किया और उसी दौरान चिकित्सकों के साथ आयोजित संगोष्ठी में कहा कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य सम्मेलन में प्राप्त फलों का कार्यान्वयन करते हुए जनता के स्वास्थ्य को केंद्र बनाकर सार्वजनिक सेवा पर कायम रहे। सार्वजनिक अस्पतालों में प्रणाली के सुधार को गहराया जाए, आधुनिक अस्पताल प्रबंधन प्रणाली की स्थापना में गति दी जाए और सेवा क्षमता व प्रचालन कारगरता उन्नत की जाए, ताकि स्वस्थ चीन वाली सेवा गारंटी नेटवर्क स्थापित हो सके।

    ल्यू यानतोंग ने अस्पताल में विभिन्न विभागों और रोगियों के कमरे का दौरा किया और चिकित्सा सेवा, गुणवत्ता का प्रबंधन, खर्च का नियंत्रण और अस्पताल संस्कृति जैसे क्षेत्रों में हालचाल पूछा। उन्होंने कहा कि देश में चिकित्सा सुधार का प्रमुख युद्ध-मैदान के रूप में सार्वजनिक अस्पतालों को सर्वांगीण तौर पर दवा-कीमत की उन्नति को रद्द किया जाना चाहिए और इसके साथ ही शहरी सार्वजनिक अस्पतालों में बहुमुखी सुधार का विस्तार किया जाना चाहिए।

    चिकित्सकों के साथ हुई संगोष्ठी में ल्यू यानतोंग ने बल देते हुए कहा कि चिकित्सक चिकित्सा सुधार की प्रमुख शक्ति है। अस्पतालों में व्यवसायिक विशेषता वाले कर्मचारियों की भर्ती और वेतन प्रणाली स्थापित की जानी जरूरी है। इसके सात ही सुयोग्य व्यक्तियों की प्रशिक्षण प्रणाली को मज़बूत करते हुए व्यवसायिक वातावरण की सफ़ाई की जाए। कानून के मुताबिक चिकित्सा से जुड़े अपराध कार्रवाइयों का सख्ती से हमला किया जाए।

    (श्याओ थांग)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040