Web  hindi.cri.cn
    पाकिस्तान में युन्नान प्रांत की पर्यटन संवर्द्धन गतिविधियों का आयोजन
    2017-02-23 14:08:42 cri

    चीन के युन्नान प्रांत के पर्यटन मंडल ने 20 से 22 फरवरी तक पाकिस्तान की यात्रा कर वहां युन्नान-पाकिस्तान पर्यटन सहयोग गतिविधियां चलायीं ।

    युन्नान प्रांत के पर्यटन मंडल ने 21 फरवरी को इस्लामाबाद में पाकिस्तान के पर्यटन सूत्रों तथा मीडिया के साथ आयोजित एक संगोष्ठी में भाग लिया ।

    पाकिस्तान के पर्यटन संघ के अध्यक्ष शाह ने कहा कि चीन पाकिस्तान के लिए अत्यंत मैत्रीपूर्ण देश है । वर्तमान में चीन-पाक राज्यमार्ग, परमाणु ऊर्जा बिजली घर और ग्वादर बंदरगाह आदि परियोजनाएं पाकिस्तान में चलायी जा रही हैं । हम युन्नान प्रांत के पर्यटन मंडल का हार्दिक स्वागत करते हैं और आशा है कि दोनों पक्षों के बीच मित्रता व सहयोग का आगे विकास किया जाएगा ।

    मंडल के नेता, युन्नान प्रांतीय पर्यटन विकास कमेटी के उप प्रधान वन शू च्यूंग ने कहा कि युन्नान प्रांत और दक्षिण एशियाई देशों के बीच आदान-प्रदान व सहयोग लगातार बढ़ रहे हैं । हम पाकिस्तान के पर्यटन उद्योग के मित्रों को यह आमंत्रित करते हैं कि आप जून में युन्नान में आयोजित होने वाले दक्षिण व पूर्वी दक्षिण एशिया मेले तथा अक्तूबर में आयोजित होने वाले चीनी अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन मेले में भाग लेंगे ।

    मौके पर उपस्थित पाक पर्यटन उद्योग के प्रतिनिधियों ने आशा जतायी कि अधिकाधिक पर्यटक युन्नान के जरिये पाकिस्तान की यात्रा करने आएंगे और दोनों देशों के बीच पर्यटन व सहयोग को मजबूत किया जा सकेगा ।

    ( हूमिन )

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040