Web  hindi.cri.cn
    फ्रांस के प्रधानमंत्री से मिले शी चिनफिंग
    2017-02-23 10:43:02 cri
    चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिन फिंग ने 22 फरवरी को पेइचिंग में फ्रांस के प्रधानमंत्री बर्नार्ड काज़ेनेव से मुलाकात की।

    शी चिनफिंग ने कहा कि चीन और फ्रांस सर्वांगीण रणनीतिक साझेदार के साथ-साथ संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के स्थायी सदस्य हैं। स्वस्थ और स्थिर चीन-फ्रांस संबंध दोनों देशों और दोनों देशों की जनता के हित के अनुकूल ही नहीं, बल्कि विश्व के शांतिपूर्ण विकास की आवश्यकता भी है। चीन फ्रांस के साथ मिलकर द्विपक्षीय संबंध के बेहतर विकास स्थिति बनाए रखने को तैयार है।

    शी चिनफिंग ने कहा कि दोनों पक्षों को महत्वपूर्ण परियोजनाओं को अमलीजामा पहनाने पर जोर देना चाहिए, उभरते हुए क्षेत्रों में आपसी सहयोग के विकास की स्थिति बनाए रखनी चाहिए, दोनों देशों के उपक्रमों के सक्रियता को आगे बढ़ाना चाहिए। चीन "एक पट्टी एक मार्ग" के निर्माण में भाग लेने के लिए फ्रांस का स्वागत करता है, कानून प्रवर्तन और सुरक्षा के क्षेत्र में फ्रांस के साथ सहयोग गहराने को तैयार है।

    बर्नार्ड कज़ेनेव ने कहा कि फ्रांस चीन के साथ सर्वांगीण रणनीतिक साझेदार संबंध के विकास को आगे बढ़ाने में संलग्न रहेगा। वर्तमान जटिल और निरंतर बदल रही यूपोरीय और वैश्विक स्थिति में चीन का अंतर्राष्ट्रीय प्रभाव बहुत महत्वपूर्ण है। फ्रांस ने संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन के पेरिस सम्मेलन की सफलता के लिए निभाई गई महत्वपूर्ण भूमिका पर चीन के प्रति आभार प्रकट किया। फ्रांस अर्थतंत्र और व्यापार, तकनीक अनुसंधान, परमाणु ऊर्जा, एयरोस्पेस और वाहन विनिर्माण आदि क्षेत्रों में चीन के साथ सहयोग और "एक पट्टी एक मार्ग" के ढांचे में चीन के साथ बुनियादी संस्थापनों के निर्माण में सहयोग को आगे बढ़ाने को तैयार है।

    22 फरवरी को चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की स्थायी कमेटी के अध्यक्ष च्यांग द च्यांग ने बर्नार्ड कज़ेनेव के साथ मुलाकात भी की।

    (वनिता)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040