Web  hindi.cri.cn
    आतंकवाद विरोधी लड़ाई में सहयोग करने के लिए अफगान नेताओं के बयानों का स्वागत : पाकिस्तान
    2017-02-21 14:15:33 cri

    पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने सोमवार को आतंकवाद विरोधी लड़ाई में पाकिस्तान के साथ सहयोग करने के लिए अफगान नेताओं के बयानों का स्वागत किया।

    उन्होंने एक उच्च स्तरीय बैठक में कहा कि सीमा पर बढ़ी सुरक्षा व्यवस्था सभी रंग और रूप के साझा दुश्मन आतंकवादियों से लड़ने के लिए है।

    यह बयान पाकिस्तान में आतंकवादी हमलों के बाद दोनों देशों के बीच तनाव के बीच आया। पाकिस्तान का कहना है कि पाकिस्तानी तालिबान आतंकी अफगान की धरती से आतंकी गतिविधि को अंजाम देते हैं।

    सेना प्रमुख ने कहा कि पाकिस्तान और अफगानिस्तान ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ी है और इस प्रयास को एक साथ जारी रखेंगे।

    उन्होंने आतंकवादियों के खिलाफ सीमा पार आतंकी गतिविधि रोकने के लिए अफगान सुरक्षा बलों के साथ और अधिक प्रभावी सीमा समन्वय और सहयोग करने के निर्देश दिये।

    (अखिल पाराशर)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040