Web  hindi.cri.cn
    अफ़ग़ानिस्तान में तेज बारिश और बर्फबारी के कहर में 37 लोगों की मौत
    2017-02-21 14:09:10 cri
    अफ़ग़ानिस्तान के मीडिया की 20 फरवरी की रिपोर्ट के अनुसार हाल ही में अफ़ग़ानिस्तान के अनेक क्षेत्रों में तेज बारिश और बर्फबारी का कहर जारी है, जिससे 37 लोगों की मौत हो गई।

    रिपोर्ट के अनुसार उत्तरी अफ़ग़ानिस्तान के फर्याब प्रांत में तेज बर्फबारी में 25 लोगों की मौत हो गई है और अन्य 6 घायल हुए, लगभग 3 हजार पशुधन मारे गये हैं। राजधानी काबुल में बर्फबारी के बाद तेज बारिश में कम से कम 7 लोगों की मौत हो गई।

    अफ़ग़ानिस्तान के राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन और मानवीय मामलों के मंत्री वैस अहमद बार्मक ने कहा कि सरकार ने घायलों को राहत व बचाव देने के लिए बचावकर्मियों का दल भेजा है। इसके साथ-साथ राहत सामग्रियों को आपदाग्रस्त क्षेत्रों में पहुंचाने के लिए सड़कों पर बर्फ साफ करने का काम किया जा रहा है।

    (वनिता)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040