Web  hindi.cri.cn
    द्वितीय नेपाल बुनियादी उपकरण शिखर सम्मेलन उद्घाटित
    2017-02-20 14:16:59 cri
    द्वितीय नेपाल बुनियादी उपकरण शिखर सम्मेलन 19 फरवरी को नेपाल की राजधानी काठमांडू में उद्घाटित हुआ । नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल 'प्रचंद' और एशियाई विकास बैंक के उप प्रधान चांग वेन त्साई आदि समारोह में उपस्थित हुए ।

    शिखर सम्मेलन के आयोजकों के अनुसार प्रथम नेपाल बुनियादी उपकरण शिखर सम्मेलन का आयोजन वर्ष 2014 में हुआ था लेकिन भूकंप के प्रकोप की वजह से द्वितीय सम्मेलन का आयोजन आज के लिए स्थगित कर दिया गया । नेपाल अपने पिछड़ेपन से मुक्त होकर एक मध्यम आय वाला देश बनना चाहता है । देश के विकास के लिए नेपाल को बुनियादी उपकरणों के निर्माण की जरूरत है । इसी दौरान नेपाल को चीन और भारत की सहायता भी चाहिये ।

    नेपाल के प्रधानमंत्री प्रचंद ने कहा कि बुनियादी उपकरण के निर्माण का अत्यंत महत्व होता है । नेपाल सरकार विदेशी पूंजी के लिए एक उत्तम वातावरण तैयार करने की कोशिश करेगी ।

    समारोह में उपस्थित चीनी कारोबारों के सूत्रों ने कहा कि नेपाल में बुनियादी उपकरण का निर्माण करने की बड़ी निहित संभावनाएं मौजूद है । इस शिखर सम्मेलन के आयोजन से नेपाल में संबंधित नीतियों के कार्यांवयन को बढ़ावा मिल पाएगा ।

    द्वितीय नेपाल बुनियादी उपकरण शिखर सम्मेलन 20 फरवरी तक चलता है ।

    ( हूमिन )

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040