Web  hindi.cri.cn
    पाक धमाकों के पीछे विदेशी ताकतों का हाथ–चौधरी निसार
    2017-02-19 15:03:39 cri

    शनिवार 18 फरवरी को राजधानी इस्लामाबाद में पाकिस्तान के गृहमंत्री चौधरी निसार अली खान ने कहा कि पाकिस्तान में पिछले कुछ दिनों में हुए धमाकों के पीछे विदेशी ताकतों का हाथ है। हालांकि उन्होंने किसी देश का नाम नहीं लिया लेकिन कहा कि लाहौर और पेशावर हादसों के कातिलों को पहचान लिया गया है, उनका शक अफ़गान शरणार्थियों पर था।

    इस्लामाबाद में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में निसार ने कहा कुछ संदिग्धों को अट्टोक, हज़ारो और तक्षशिला में गिरफ़्तार किया गया है। आने वाले दिनों में कुछ और लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है। निसार चौधरी ने आगे कहा कि हालांकि ये धमाके बहुत ही सुनियोजित तरीके से किये गये थे जिनसे पूरा देश हिल गया है लेकिन आतंकी कभी भी अपने मंसूबों में कामयाब नहीं होंगे।

    संवादाताओं से चौधरी निसार ने कहा कि पिछले चासील सालों से पाकिस्तान ने अफगानियों को शरण दे रखी है अब ये उनका काम है कि अपने बीच में छिपे हुए दहशतगर्दों को बाहर निकालें। अधिकारियों ने बताया कि दहशत भरे इन हादसों में पिछले पांच दिनों में करीब सौ लोगों की जान जा चुकी है और तीन सौ लोग घायल हुए हैं।

    आपको बता दें कि दक्षिणी पाकिस्तान के सिंध प्रांत में एक सूफी की दरगाह में हुए बम धमाके में 88 लोगों की जान चली गई जिसकी जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट ने ली है। वहीं लाहौर और पेशावर में हुए दो अलग अलग बम धमाकों की जिम्मेदारी तालिबान संगठन ने ली है।

    पंकज

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040