Web  hindi.cri.cn
    नेपाली शिक्षा अधिकारियों का चीनी भाषा प्रशिक्षण शुरू
    2017-02-14 18:10:28 cri

    नेपाली शिक्षा मंत्रालय का आरंभिक चीनी भाषा प्रशिक्षण 13 फ़रवरी को औपचारिक तौर पर शुरू हुआ। इस मंत्रालय के बीस से अधिक अधिकारियों ने काम के बाद काठमांडू विश्वविद्यालय के कंफ्यूशियस कॉलेज जाकर चीनी भाषा सीखना शुरू किया। इस बार प्रशिक्षण कक्षा का कुल समय 80 घंटे होगा।

    काठमांडू विश्वविद्यालय के कंफ्यूशियस कॉलेज के चीनी प्रमुख वांग शेनली ने कहा कि शिक्षा मंत्रालय के अलावा कंफ्यूशियस कॉलेज ने नेपाली विदेश मंत्रालय, संस्कृति, पर्यटन व सिविल एविएशन मंत्रालय, तथा नेपाली सेना के मुख्यालय तीन विभागों के लिये विशेष प्रशिक्षण शुरू किया है।

    नेपाल स्थित चीनी राजदूत यू होंग ने प्रशिक्षण के उद्घाटन समारोह में कहा कि चीन-नेपाल मैत्रीपूर्ण संबंधों के निरंतर विकास के साथ साथ ज्यादा से ज्यादा नेपाली दोस्त चीनी भाषा सीखना और चीनी संस्कृति जानना चाहती हैं। नेपाली शिक्षा मंत्रालय के अधिकारियों के चीनी भाषा सीखने के बाद चीन-नेपाल के शिक्षा आदान-प्रदान व सहयोग को ज़रूर और बढ़ावा मिलेगा।

    चंद्रिमा

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040