Web  hindi.cri.cn
    चीन की अर्थव्यवस्था का स्थिर विकास होगाः यूरोपीय संघ
    2017-02-14 15:26:22 cri

    यूरोपीय आयोग द्वारा 13 फरवरी को जारी शीतकालीन आर्थिक ऑटलुक रिपोर्ट में कहा गया कि तदनुरूप समग्र आर्थिक नीति के समर्थन में चीन के आर्थिक विकास धीमा होने की स्थिति में स्थिर विकास पर बरकरार रहेगा।

    यूरोपीय आयोग द्वारा उसी दिन जारी रिपोर्ट के अनुसार व्यापार व पूंजी निवेश में मंदी के प्रभाव से 2016 की शुरुआत में चीन का आर्थिक विकास धीमा रहा, लेकिन उत्तरार्द्ध में आर्थिक विकास की गति में तेज़ी आयी। चीन में निर्यात व पूंजी निवेश में बढ़ोतरी आयी। पूरे साल चीन की आर्थिक वृद्धि दर 6.7 प्रतिशत रही है।

    रिपोर्ट के अनुसार भविष्य में अंदरूनी मांग चीनी आर्थिक विकास की प्रमुख प्रेरणा शक्ति रहेगी। वैश्विक आर्थिक पुनरुत्थान होने के साथ साथ अनुमान है कि चीन के निर्यात में सुधार आया होगा।

    साथ ही इस रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि वैश्विक दायरे में वैश्विक आर्थिक विकास के सामने कुछ अनिश्चितताओं की चुनौती मौजूद हैं। उदाहरण के लिए अमेरिका की आर्थिक नीति अब स्पष्ट नहीं है। इस साल यूरोप के कई देशों में चुनाव आयोजित होंगे। ब्रिटेन ने यूरोपीय संघ से अलग करने की प्रक्रिया भी शुरू की।

    (श्याओयांग)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040