Web  hindi.cri.cn
    श्रीलंका को 25 टन के अनाज दिया पाकिस्तान ने
    2017-02-09 10:58:21 cri

    पाक विदेश मंत्रालय ने कहा कि श्रीलंका में सूखा आपदा से प्रभावित नागरिकों को सहायता देने के लिए पाकिस्तान ने 8 फरवरी को श्रीलंका को 25 टन अनाज दिया। इस बार का सूखा आपदा पिछले 40 सालों में श्रीलंका में हुआ सबसे गंभीर है।

    पाक विदेश मंत्रालय के वक्तव्य में कहा गया कि अनाज से भरा विमान श्रीलंका की राजधानी कोलंबो के लिए उड़ान भर चुका है। श्रीलंकाई जनता को मदद देने के लिए पाक सरकार व जनता श्रीलंकाई जनता के साथ मिलकर प्रयास करेंगी।

    श्रीलंका सरकार से मिली खबर के अनुसार जनवरी तक कम से कम 10 हजार लोग सूखा आपदा से जूझ रहे हैं और आगामी कई हफ्तों में यह संख्या बढ़ती रहेगी।

    (श्याओयांग)

     

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040