तिब्बती भाषा का पहला सर्च इंजन लोकप्रिय
2017-02-08 18:24:09 cri
विश्व भर में तिब्बती भाषा का पहला सर्च इंजन "यून चांग" के प्रभारी छाई लुओ ने 8 फरवरी को मीडिया को दिए एक इन्टरव्यू में कहा कि इस सर्च इंजन का अगस्त 2016 में प्रचालन किए जाने के बाद से लेकर आधे साल में कुल 7 करोड़ 50 लाख बार क्लिक किया गया है। प्रति दिन इस सर्च इंजन पर विजिट करने वालों की संख्या 6 लाख रही।
बता दें कि सर्च इंजन "युन चांग" का निर्माण अप्रैल 2013 में शुरु हुआ। अब वह चीन में विभिन्न तिब्बती भाषा वाली वैबसाइट का प्रवेश द्वार बन गया है, जिसके विषयों में समाचार, वैब पेज, विडियो, संगीत, फोटो सर्च करने और तिब्बती भाषा वाले ज्ञान-कोष जैसे स्तंभ शामिल हैं।
छाई लुओ के मुताबिक वर्तमान में "युन चांग" सर्च इंजन का प्रयोग करने वाले नेटिजन देश भर के 31 प्रांतों, स्वायत्त प्रदेशों और केंद्र शासित शहरों के अलावा भारत, अमेरिका, फ्रांस, जापान और नेपाल जैसे 44 देश और क्षेत्र भी शामिल हुए।
(श्याओ थांग)