Web  hindi.cri.cn
    चीनी उप विदेश मंत्री ल्यू चेनमिन की फिलीपींस यात्रा
    2017-01-20 09:12:43 cri

    हाल ही में चीनी उप विदेश मंत्री ल्यू चेनमिन ने फिलीपींस की यात्रा की। 19 जनवरी को चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ह्वा छुनयिंग ने पेइचिंग में आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में इस बात की पुष्टि की कि दोनों पक्षों ने दक्षिण चीन सागर मामले पर गहन रूप से विचार-विमर्श किया और व्यापक सहमतियां बनाईं।

    ह्वा छुनयिंग ने कहा कि चीन और फिलीपींस इसपर सहमत हुए कि निरंतर आगे बढ रहे चीन-फिलीपींस मित्रता की तुलना में दक्षिण चीन सागर का मामला बस एक बहुत छोटा हिस्सा है। वार्ता और ताल-मेल के माध्यम से इस मामले का समाधान किया जाना चाहिए। संबंधित मामलों के अंतिम समाधान से पहले दोनों पक्षों को मतभेदों का समुचित रूप से प्रबंधन और इसपर नियंत्रण करने के साथ साथ समुद्र में व्यवहारिक सहयोग को आगे बढ़ाना चाहिए, ताकि द्विपक्षीय संबंधों के स्वास्थ्य और निरंतर विकास के लिए बेहतर वातावरण तैयार हो सके। दोनों पक्ष इस बात पर भी सहमत हुए कि आसियान के अन्य सदस्य देशों के साथ मिलकर दक्षिण चीन सागर से संबंधित विभिन्न पक्षों के कार्यवाही घोषणा पत्र का कारगर रूप से कार्यांवयन किया जाए और दक्षिण चीन सागर के कार्रवाई मापदंड पर सलाह मशविरे की प्रक्रिया को बढ़ावा दिया जाए। इसके अलावा दोनों पक्ष दक्षिण चीन सागर के मामले पर चीन और फिलीपींस के बीच वार्ता व्यवस्था स्थापित करने पर भी सहमत हुए, ताकि समान रुचि वाले मामलों पर और समुद्री क्षेत्र में सहयोग और सुरक्षा जैसे मुद्दों पर विचार-विमर्श किया जा सके।

    17 और 18 जनवरी को चीनी उप विदेश मंत्री ल्यू चेनमिन ने फिलीपींस की यात्रा की। उन्होंने फिलीपींस के उप विदेश मंत्री एनरिक मनालो के साथ चीन और फिलीपींस के बीच 20वीं राजनयिक वार्ता की अध्यक्षता की। ल्यू चेनमिन ने फिलीपींस के राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते के साथ मुलाकात भी की।

    (वनिता)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040