Web  hindi.cri.cn
    विदेशी हॉटलों में चीनी निवेशकों को दिलचस्पी बढी
    2016-12-27 15:54:41 cri

    विश्वप्रसिद्ध कंपनी— लंदन स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध अग्रणी वैश्विक रियल एस्टेट सेवा प्रदाता फस्ट पैसिफिक डेविएस ( Savills) ने हाल ही में हॉटल-निवेश के बारे में एक रिपोर्ट जारी की, जिससे जाहिर है कि विदेशी हॉटलों में चीनी निवेशकों को दिलचस्पी बढती जा रही है। बड़ी संख्या में चीनी पर्यटकों की विदेश-यात्रा से विदेशी हॉटलों की खरीद से जुड़े अनेक बड़े अनुबंध करवाए गए हैं। फस्ट पैसिफिक डेविएस यानी साविल्स के चीनी बाजार अनुसंधान केंद्र के प्रधान चैन खो ने कहा कि चीनी निवेशकों ने इसलिए विदेशों में हॉटलों को खरीद लिए हैं, क्योंकि वे विदेशों में चीनी पर्यटकों की बढ़ती संख्या से प्रभावित हैं और चीनी पर्यटकों के विदेश जाने के भविष्य को अच्छा देखते हैं। इसका और एक कारण है कि विदेशी हॉटलों की खरीद के लिए उन्हें देश में मजबूत बिक्री एवं विपणन मंच मिल सकता है।

    आँकडों से पता चलता है कि विदेश जाने वाले चीनी पर्यटकों की संख्या बीते एक दशक में छलांग लगाकर बढी है। यह संख्या वर्ष 2005 की 2 करोड़ 50 लाख से बढकर वर्ष 2015 में 12 करोड़ 10 लाख हो गई। इसके दो कारण हैं। एक है कि चीनी मुद्रा रनमिनपी मजबूत रही, जिससे पर्यटन की लागत कम हुई है औऱ दूसरा कारण है कि चीन में आयात-शुल्क अपेक्षाकृत ज्यादा है और बहुत सी आयात वाली चीजों खासकर लक्जरी वस्तुओं के दाम विदेशों में इसी तरह के वस्तुओं के दामों से कहीं अधिक है। ऐसे में चीनी पर्यटकों को विदेश जाना अच्छा लगता है। पर एक रूचिकर बात है कि विदेशों में चीनी पर्यटकों की संख्या बहुत बड़ी है और शॉपिंग में भी उनकी बड़ी ख्याति है, तो भी आवास पर खर्च करने का उनका स्तर साधारण है। संबंधित विश्लेषकों का मानना है कि पर्यटन के प्रति चीनियों के विचार में बदलाव आने के चलते विदेशों में चीनी पर्यटक अपने-अपने आवास पर अधिक खर्च करेंगे।

    उधर चीन में आयात-कर कम होने की बड़ी संभावना है और आयात वाली वस्तुओं की कीमत भी घटने की आशा है, जो विदेशों में इसी तरह के उत्पादों की कीमतों के बराबर हो सकती है। चीनी कंपनियां विदेशों में अपने विस्तार की योजनाओं को हकीहत में तबदील करने में जुटी हैं। इस तरह विदेश जाने वाले व्यापारियों एवं उद्यमियों की तादात बहुत बढ़ेंगी। वे विदेशों में बिजनेस हॉटलों का मुख्य अतिथि बनेंगे। ग्लोबल चीनी निवेश ट्रैकिंग रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2015 में चीनी निवेशकों ने विदेशों में 1 खरब 11 अरब अमेरिकी डॉलर पूंजी लगाई, जो एक साल पहले 95 अरब 80 करोड़ थी।

    हाल के वर्षों में अंतरर्राष्ट्रीय हॉटल-बाजार में ऐसे अनेक सौदे हुए हैं या बोलियां लगाई गई हैं, जो पूरे बाजार के वैश्विक ढांचे को बदल सकते हैं। चीनी कंपनियों ने विदेशों में संपत्तियों को खरीदने में तेजी लाई है। इससे जुड़ी सब से बड़ी प्रभाव वाली बात यह है कि Ampang बीमा कंपनी और मैरियट हॉटल-ग्रुप के बीच स्टारवुड होटल्स एंड रिसॉर्ट्स की खरीद में बोलियां लगेंगी। इससे पहले Ampang बीमा कंपनी ने वर्ष 2015 में न्यूयार्क के वाल्डोर्फ हॉटल को खरीद लिया था और इसी वर्ष मार्च माह में अमेरिका के Strategic होटल और रिसॉर्ट्स को अपनी झोली में ले लिया। संक्षेप में चीनी पर्यटकों की विदेश-यात्रा में तेजी के चलते विदेशों में चीनी निवेशकों की निगाह हॉटलों की खरीद पर टिकी है। इधर के वर्षों में इस संदर्भ में अनेक बड़े सौदे पटाए गए हैं।

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040