Web  hindi.cri.cn
    2017 आर्थिक कार्य संबंधी अध्ययन किया सीपीसी के केंद्रीय पोलित ब्यूरो ने
    2016-12-09 18:36:55 cri

    सीपीसी के केंद्रीय पोलित ब्यूरो ने 9 दिसम्बर को बैठक बुलाकर 2017 के आर्थिक कार्य पर अध्ययन किया और देश का सुरक्षा कार्य मजबूत करने का मत पारित किया। सीपीसी की केंद्रीय कमेटी के महासचिव शी चिनफिंग ने बैठक की अध्यक्षता की।

    बैठक में कहा गया कि इस साल में सीपीसी की केंद्रीय कमेटी के नेतृत्व में चीन ने सप्लाई पक्ष का सुधार करते हुए आर्थिक ढांचे का बंदोबस्त किया। चीन के सुधार व खुलेपन में नयी उपलब्धियां हासिल हुई, जन-जीवन स्तर निरंतर उन्नत हुआ और पर्यावरण की गुणवत्ता में भी सुधार किया गया। लेकिन साथ ही चीन के आर्थिक प्रचलन में अब भी अतिरिक्त ऊर्जा क्षमता और मांग व सप्लाई में अंतरविरोध आदि कई समस्याएं मौजूद हैं। इन समस्याओं को हल करने के लिए चीन सरकार प्रयत्नशील है और कोशिश भी करती है।

    बैठक में जोर दिया गया कि चीन सामाजिक स्थिरता की पूर्वशर्त में महत्वपूर्ण क्षेत्रों के कार्यों को आगे बढ़ाएगा।

    बैठक में यह भी कहा गया कि देश की सुरक्षा देश के अस्तित्व व विकास की पूर्व शर्त है, जनता के सुखमय व खुशहाल जीवन का आधार है और चीनी विशेषता वाले समाजवादी कार्य की अहम गारंटी भी है। चीन देश की सुरक्षा संबंधी विभिन्न कार्यों को अच्छी तरह अंजाम देगा और यथार्थ रूप से देश की प्रभुसत्ता, सुरक्षा व विकास कल्याण की रक्षा करेगा।

    बैठक में अन्य विषयों पर भी चर्चा की गयी।

    (श्याओयांग)

      

     

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040