Web  hindi.cri.cn
पाकिस्तान - विमान दुर्घटना में एक चीनी नागरिक की मौत
2016-12-08 09:52:21 cri

7 दिसंबर को दोपहर के बाद पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस का एक विमान उत्तरी पाकिस्तान के हवलिएन क्षेत्र में गिरा। विमान में 3 विदेशी लोगों समेत कुल 47 लोग सवार थे।

एयरलाइंस के प्रवक्ता ने इस खबर की पुष्टि की है कि यह विमान एक घरेलू उड़ान पर था, विमान में 42 यात्री और 5 कर्मचारी थे। 7 तारीख को दोपहर बात 3 बजकर 38 मिनट पर इस्लामाबाद के लिए चित्राल से उड़ान भरने के एक घंटे के बाद हवाई अड्डे से इसका संपर्क टूट गया।

स्थानीय मीडिया ने हवलिएन के एक पुलिस कर्मचारी के हवाले से कहा कि विमान दूर दराज के पहाड़ी क्षेत्र में गिर गया जो आवासीय क्षेत्र से कई किलोमीटर दूर है। विमान गिरने के बाद ही उस जगह से आग की लपटें उठने लगीं, जिससे विमान पर यात्रियों के जीवित बचे होने की संभावना कम है।

7 तारीख को पाकिस्तान स्थित चीनी दूतावास ने इस खबर की पुष्टि की है कि इस विमान दुर्घटना में एक चीनी नागरिक की भी मौत हो गई। यह चीनी नागरिक एक ऑस्ट्रियाई कंपनी में काम किया था। अब दूतावास अंतिम संस्कार के काम के लिए इसके परिजनों से संपर्क कर रहा है।

(वनिता)

1 2 3
आप  की  राय  लिखें
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040