Web  hindi.cri.cn
    राष्ट्रीय उद्यान के संरक्षण को मजबूत करें
    2016-11-22 15:31:48 cri

    चीन सरकार ने कुछ समय पहले अपने एक प्रस्ताव में राष्ट्रीय उद्यान की प्रणाली बनाने का विचार प्रस्तुत किया। तबसे पूरे समाज में राष्ट्रीय उद्यान एक गरमागरम मुद्दा बन गया है। हाल ही में चीनी इंजीनियरिंग अकादमिशन ईन वे-लुन ने कहा कि राष्ट्रीय उद्यान के संरक्षण को मजबूत करने की बड़ी आवश्यकता है और राष्ट्रीय उद्यान के केंद्रीय क्षेत्र में पर्यटन-उद्योग कतई नहीं चलाया जाना चाहिए।

    ' राष्ट्रीय उद्यान' शब्द सब से पहले अमेरीका के येलो स्टोन पार्क से आया है, जिसकी अवधारणा जीव-जंतुओं के मूल रूप का संरक्षण और कल्याणकारी हितों का विकास एवं प्रयोग करना है । यह अवधरणा संबद्ध ज्ञान लेने में मायने रखती है। अकादमिशन ईन ने जोर देकर कहा कि राष्ट्रीय उद्यान के केंद्रीय क्षेत्र में पर्यटन-उद्योग को चलाने की इज़ाजत नहीं दी जानी चाहिए। इसका न सिर्फ राष्ट्रीय उद्यान के बुनियादी क्षमता और संरचना से तालुक है, बल्कि चीन के प्राकृतिक सौदर्य-क्षेत्रों के संरक्षण में मौजूद समस्याओं से भी रिश्ता है।

    1 2
    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040