Web  hindi.cri.cn
    भारत का पहला मोबाइल फोन एक्सपो दिल्ली में आयोजित
    2016-10-24 13:49:19 cri

    भारत का पहला मोबाइल फोन एक्सपो यानी चीन-भारत फोन पूंजी-निवेश मंच 22 से 24 अक्तूबर तक नयी दिल्ली में आयोजित हुआ।

    वर्तमान एक्सपो एशिया में मोबाइल फोन और कलपुर्जों के लिए पहला विशेष एक्सपो है। जिसकी मेज़बानी चीन के शनचेन शहर की एक कंपनी ने की है और भारत स्थित चीनी दूतावास ने इसमें सहायता दी है। चीन और भारत के 130 से ज्यादा मोबाइल फोन निर्माताओं और आपूर्तिकर्ताओं ने एक्सपो में भाग लिया। चीन और भारत की सरकारों और फोन उद्योग के सौ से ज्यादा उच्चस्तरीय प्रतिनिधियों ने भी इसमें हिस्सा लिया। वर्तमान एक्सपो की थीम है सहयोग और सृजन।

    रिपोर्ट के अनुसार भारतीय इलेक्ट्रॉनिक सूचना विभाग के सचिव अरुणा सुंदरराजन ने एक्सपो में भाषण देते हुए कहा कि भारत सरकार चीनी कंपनी का समर्थन करती है, जिसकी भारत में कारखाना स्थापित करने की इच्छा है। भारतीय फोन संघ के अध्यक्ष पंकज महेंद्रू ने कहा कि भारत मोबाइल फोन और कलपुर्जे का वैश्विक विनिर्माण केंद्र बन रहा है। भारत का लक्ष्य वर्ष 2019 तक 50 करोड़ मोबाइल फोन का उत्पादन करना है। इस लक्ष्य की प्राप्ति में चीनी साझेदार सहायता देंगे।

    (मीनू)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040