Web  hindi.cri.cn
    "तिब्बत का विकास-2016 चीनी पुस्तक प्रदर्शनी"काठमांडू में उद्घाटित
    2016-09-24 18:17:16 cri

    चीन के तिब्बत स्वायत्त प्रदेश और नेपाल की एक सांस्कृतिक कंपनी द्वारा आयोजित"तिब्बत का विकास---2016 चीनी पुस्तक प्रदर्शनी"24 सितंबर को काठमांडू में उद्घाटित हुई ।

    तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के न्यूज़ व प्रकाशन ब्यूरो के उच्च पदाधिकारी ने उद्घाटन समारोह में कहा कि पुस्तक प्रदर्शनी चीन और नेपाल के बीच सांस्कृतिक आदान प्रदान का अहम भाग है । प्रदर्शनी में तिब्बत के चार प्रकाशन सोसाइटियों की 750 पुस्तकें शामिल हो रही हैं । नेपाल स्थित चीनी राजदूत वू छून थाई ने कहा कि तिब्बत और नेपाल के बीच विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग घनिष्ठ तौर पर कायम हो रहा है । वर्तमान पुस्तक प्रदर्शनी में चीनी भाषा, तिब्बती भाषा, अंग्रेज़ी और नेपाली भाषा में प्रकाशित पुस्तकों से नेपाली दोस्तों को तिब्बत के बारे में जानकारी प्राप्त करने में मदद मिल सकेगी ।

    नेपाल के शिक्षा मंत्री धनिराम पौदेल ने कहा कि तिब्बत स्वायत्त प्रदेश में प्राप्त उल्लेखनीय प्रगतियों से नेपाल के लिए सीखने की मिसाल मौजूद है । आशा है कि इस पुस्तक प्रदर्शनी से नेपाल और तिब्बत के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान मजबूत किया जाएगा ।

    ( हूमिन )

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040