Web  hindi.cri.cn
    चीन के च्या यू गुआन में भारतीय फिल्म प्रदर्शनी आयोजित
    2016-09-23 17:50:07 cri

    22 सितंबर की रात को उत्तर-पश्चिमी चीन के कानसू प्रांत के च्यायूगुआन शहर में अंतर्राष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सव के तहत भारतीय फिल्म प्रदर्शनी भी उद्घाटित हुई ।

    उद्घाटन समारोह में कानसू प्रांत के सूचना व प्रकाशन ब्यूरो के उच्च पदाधिकारी फ़ान चैन चुन ने कहा,"चीन और भारत दोनों प्राचीन सभ्यता वाले देश हैं । दोनों देशों के बीच लम्बा सांस्कृतिक और ऐतिहासिक जुड़ाव मौजूद है । प्राचीन काल से अभी तक चलने वाले रेशम मार्ग पर चीन और भारत के बीच आवाजाहियों के पदचिह्न स्पष्ट हैं । भारतीय फिल्मों का चीनी दर्शकों के बीच बहुत स्वागत भी है । वर्तमान प्रदर्शनी में शामिल भारतीय फिल्मों में लोकगीत, संस्कृति, नृत्य, एक्शन, रोमांस आदि सब तत्वों का वर्णन किया जा रहा है । चीनी दर्शकों को भारतीय फिल्मों के जरिये भारतीय जनता के रीति-रिवाज़ व संस्कृति के बारे में बहुत ही जानकारियां मिल सकती हैं ।"

    अंतर्राष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सव की आयोजन कमेटी के उप प्रधान, भारत के सूचना और प्रसारण मंत्रालय के डायरेक्टरेट ऑफ फिल्म फेस्टिवल के सह निदेशक रिज़वान अहमद ने भाषण देते हुए कहा,"चीन और भारत के बीच सांस्कृतिक आदान प्रदान करने का कई शताब्दियों का इतिहास है । दोनों देशों के बीच सामाजिक और सांस्कृतिक आदान प्रदान और खासकर फिल्मों के संदर्भ में घनिष्ठ आवाजाही है । अंतर्राष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सव के आयोजन से हमारे दोनों देशों के विद्वानों के लिए आदान प्रदान करने का अच्छा मंच तैयार हुआ है और इससे चीन-भारत मैत्री का नया अध्याय जोड़ा जाएगा ।"

    1 2
    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040