Web  hindi.cri.cn
    चीन और कनाडा के प्रधानमंत्रियों ने संवाददाता सम्मेलन में भाग लिया
    2016-09-23 15:47:24 cri

    चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग ने 22 सितंबर को ओटावा में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडियो के साथ वार्ता करने के बाद संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में भाग लिया ।

    प्राप्त जानकारी अनुसार दोनों नेताओं की वार्ता खुली, गहन और लाभदायक रही । ली खछ्यांग ने कहा कि यात्रा के दौरान चीन-कनाडा वार्षिक प्रधानमंत्री वार्तालाप संरचना लागू की गयी है । चीन और कनाडा के बीच व्यापक समान हित और बेहतर सहयोग की नींव मौजूद है । चीन-कनाडा संबंधों का विकास करने से दोनों देशों की जनता के मूल हित में होगा और वह विश्व शांति, स्थिरता और समृद्धि के लिए भी मददगार साबित होगा । चीन और कनाडा मुक्त व्यापार क्षेत्र की स्थापना पर वार्ता करेंगे और वित्त, संस्कृति, पर्यटन, कानून और क्षेत्रीय शासन के सहयोग को मजबूत करेंगे ।

    कनेडियन प्रधानमंत्री का कहना है कि दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों की वार्ता में सकारात्मक प्रगतियां हासिल हुई हैं । दोनों पक्ष एक दूसरे का समादर करेंगे और उनके बीच सुस्थिर संबंध कायम करने से उनके हित में होगा ।

    ( हूमिन )

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040