Web  hindi.cri.cn
    पाकिस्तान के निर्यात विभाग में 5 लाख हुए बेरोजगार
    2016-09-23 15:21:19 cri

    पाकिस्तान के निर्यात विभाग में पिछले दो सालों के दौरान लगभग एक सौ कारखाने बंद हो गये, जिससे 5 लाख लोग बेरोजगार हुए हैं। उनमें मुख्य तौर पर लघु और मझौले उद्यम हैं। पाक अख़बार बिज़नेस रिकॉर्डर द्वारा 22 सितंबर को जारी रिपोर्ट में यह कहा गया है।

    रिपोर्ट के अनुसार वैश्विक मांग कमजोर होने की स्थिति में निर्यात की प्रतिस्पर्द्धा ज्यादा तीव्र हो गयी। लेकिन पाकिस्तान में ऊर्जा के अभाव और अस्थिर बिजली सप्लाई के कारण निर्यात से जुड़े कारखाने व व्यापारी ठीक समय पर वस्तुओं का आर्डर नहीं दे सकते। इसलिये बहुत आर्डर बांग्लादेश व वियतनाम आदि देशों में स्थानांतरित हो गये। उनके अलावा हालांकि पाकिस्तान की सुरक्षा स्थिति बेहतर हो गयी, लेकिन विदेशी व्यापारी अब तक व्यापारिक सौदे पर बातचीत करने के लिये पाकिस्तान नहीं जाना चाहते हैं। पाकिस्तान में बड़े उद्यमों के पास स्वतंत्र विद्युत उपकरण हैं, इसलिये उन पर कम असर पड़ता है। लेकिन लघु और मझौले उद्यमों के लिये स्वतंत्र विद्युत उपकरण की स्थापना बहुत मुश्किल है।

    चंद्रिमा

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040