Web  hindi.cri.cn
    चीनी तिब्बती सांस्कृतिक आदान-प्रदान दल ने एस्तोनिया की यात्रा की
    2016-09-21 14:47:50 cri

    चीनी तिब्बती सांस्कृतिक आदान प्रदान दल ने 18 से 20 सितंबर तक एस्तोनिया की यात्रा की।

    चीनी राज्य परिषद के समाचार कार्यालय ने तिब्बती सांस्कृतिक आदान-प्रदान दल भेजा है। आदान-प्रदान दल के अध्यक्ष, तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की सरकार के समाचार कार्यालय के अध्यक्ष जिग्मे वांगत्सो ने कहा यात्रा के दौरान प्रतिनिधि मंडल ने एस्तोनिया के राजनयिक जगत के व्यक्तियों, विशेषज्ञों, विद्वानों, विश्वविद्यालय के शिक्षकों और विद्यार्थियों के साथ व्यापक तौर पर विचारों का आदान-प्रदान किया और उन्हें तिब्बत के विकास की स्थिति से अवगत करवाया। दोनों पक्षों ने भावी 5 सालों में चीन और एस्तोनिया के बीच तिब्बती संस्कृति के आदान-प्रदान से संबंधित मुद्दों पर गहन रूप से विचार विमर्श किया।

    19 सितंबर को प्रतिनिधि मंडल ने एस्तोनियाई राष्ट्रीय पुस्तकालय में"आज का तिब्बत"शीर्षक रिपोर्ट सभा आयोजित की। इसके अलावा आदान-प्रदान दल ने तिब्बत से संबंधित डॉक्यूमेंट्री फिल्म"तीसरा ध्रुव"और"सुन्दर तिब्बत"का प्रसारण किया।

    बता दें कि चीन का तिब्बती सांस्कृतिक आदान-प्रदान दल लातविया की यात्रा भी करेगा।

    (श्याओ थांग)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040