Web  hindi.cri.cn
    चीन का तिब्बती सांस्कृतिक आदान-प्रदान दल चेक गणराज्य की यात्रा पर
    2016-09-18 09:23:27 cri
    चीन के तिब्बती सांस्कृतिक आदान-प्रदान दल ने 14 से 17 सितंबर तक चेक गणराज्य की यात्रा की। यात्रा के दौरान आदान-प्रदान दल ने चेक के राजनीतिक जगतों के जाने-माने व्यक्तियों, विशेषज्ञों, विद्वानों, मीडिया के संवाददाताओं, सांस्कृतिक जगतों के जाने-माने व्यक्तियों और चेक में रहने वाले चीनी लोगों के साथ आदान-प्रदान किया। आदान-प्रदान दल ने तिब्बत के विकास की स्थिति का परिचय दिया और तिब्बत की यात्रा के लिए चेक के संबंधित लोगों को आमंत्रण दिया।

    चीनी राज्य परिषद के समाचार कार्यालय ने तिब्बती सांस्कृतिक आदान-प्रदान दल भेजा। आदान-प्रदान दल के अध्यक्ष, तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की सरकार के समाचार कार्यालय के अध्यक्ष जिग्मे वांगत्सो ने कहा कि आदान-प्रदान दल ने चेक के सीनेट और प्रतिनिधि सभा की अनेक विशेष समितियों के वरिष्ठ सांसदों के साथ आदान-प्रदान किया।

    बता दें कि चीन का तिब्बती सांस्कृतिक आदान-प्रदान दल एस्तोनिया और लातविया की यात्रा भी करेगा।

    (वनिता)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040