Web  hindi.cri.cn
    तिब्बत को "एक पट्टी एक मार्ग" और दक्षिण एशिया के प्रमुख राजमार्ग के निर्माण में गति देनी चाहिए
    2016-09-12 10:59:36 cri

    लीन यी फू  भाषण देते हुए

    चीन के तिब्बत को सक्रीय रूप से "एक पट्टी एक मार्ग" के निर्माण में भाग लेना और दक्षिण एशिया के प्रमुख राजमार्ग के निर्माण में गति देनी चाहिए। चीनी राज्य परिषद के सलाहकार, पेइचिंग विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय विकास अनुसंधान केंद्र के मानद अध्यक्ष लीन यी फू ने 11 सितंबर को तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की राजधानी ल्हासा में यह बात कही।

    उसी दिन आयोजित चीन के तिब्बत पर्यटन और संस्कृति अंतर्राष्ट्रीय मेले के प्रमुख मंच पर लीन यी फू ने कहा कि तिब्बत स्वायत प्रदेश भारत, नेपाल, म्यांमार भूटान से जोड़ता है और उसकी विशेष क्षेत्रीय श्रेष्ठता है। इधर के वर्षों में तिब्बत में बुनियादी संस्थापन में निरंतर सुधार हो रहा है। यह तिब्बत के "एक पट्टी एक मार्ग" के निर्माण में शामिल होने की बड़ी श्रेष्ठता है।

    लीन यी फू का विचार है कि तिब्बत को दक्षिण एशिया के प्रमुख राजमार्ग और बांगलादेश-चीन-भारत-म्यांमार के आर्थिक गलियारे के निर्माण से हिमालय आर्थिक सहयोग क्षेत्र के निर्माण को आगे बढ़ाना चाहिए, पड़ोसी देशों के बीच पूंजी और पर्यटन सहयोग से सक्रिय रूप से "एक पट्टी एक मार्ग" के निर्माण में शामिल करना चाहिए।

    लीन यी फू के अनुसार "एक पट्टी एक मार्ग" के निर्माण से तिब्बत दक्षिण एशिया के उन्मुख चीन का मुख्य क्षेत्र और पुल बन गया है।

    (वनिता)

    1 2
    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040