छिंगहाई-तिब्बत पठार पर चली पहली चीन-यूरोप मालगाड़ी
2016-09-08 16:30:59 cri
8 सितंबर की सुबह छिंगहाई-तिब्बत पठार पर पहली चीन-यूरोप मालगाड़ी शीनिंग शहर के श्वांग चैई रेलवे रसद केंद्र से चली। वह बेल्जियम स्थित यूरोप के दूसरे सबसे बड़े कंटेनर पोर्ट एंटवर्प बंदरगाह जा रही है। जिसमें तिब्बती कालीन और अन्य स्थानीय उत्पाद ले जाए जा रहे हैं। इस सफर में लगभग 12 दिन लगेंगे।
चीन-यूरोप मालगाड़ी चीन के छंगदू, छोंगछिंग, वुहान, शीनिंग आदि 17 शहरों में संचालित होती है।
(नीलम)
आपके विचार (0 टिप्पणियां)
![]()
कोई टिप्पणी नहीं
powered by changyan
|