4 सितंबर को जी-20 हांगचो शिखर सम्मेलन का उद्घाटन हुआ। चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग ने इसमें भाषण दिया। इसके साथ ही जी-20 शिखर सम्मेलन में चीनी अनुभव साझा करना पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बन गया है।
पिछले दिन में आयोजित जी-20 के उद्योग और वाणिज्य शिखर सम्मेलन में शी चिनफिंग ने भाषण देते समय सच्चे दिल से चीन के अनुभवों को साझा किया। उन्होंने कहा कि वे हांगचो में छै वर्षों तक काम करते रहे थे, और हांगचो के विकास को देखते थे। चीन में हांगचो जैसे शहरों की संख्या बहुत है। गत दशकों में उन शहरों का बड़ा विकास हुआ है। नागरिक अपनी मेहनत से जीवन में सुधार कर रहे हैं।
इसके बाद शी चिनफिंग ने चार प्रक्रिया द्वारा चीनी अनुभवों को समझाया। वे हैं अन्वेषण के साथ आगे बढ़ाना, मेहनत से काम करना, समान समृद्धि प्राप्त करना, और चीन विश्व में प्रवेश करने के साथ विश्व चीन में भी प्रवेश करना।
चंद्रिमा