Saturday   Apr 12th   2025  
Web  hindi.cri.cn
जी-20 शिखर सम्मेलन में विस्तार द्विपक्षीय वार्ता करने की प्रतीक्षा में मर्केल
2016-09-04 15:27:36 cri

जर्मन सरकारी वेबसाइट पर 3 सितंबर को जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल से एक साक्षात्कार वाला वीडियो जारी किया गया। इसमें मर्केल ने कहा कि वे चीन के हांगचो शहर में आयोजित जी-20 के शिखर सम्मेलन में वर्तमान विश्व में मौजूद सिलसिलेवार मामलों पर विस्तार रूप से द्विपक्षीय वार्ता करने की प्रतीक्षा में हैं।

मर्केल ने कहा कि जी-20 के सदस्य देशों के नेताओं ने हांगचो शिखर सम्मेलन में भाग लिया। यह जाहिर है कि विभिन्न पक्ष आपसी सहयोग से मामलों का समाधान करना चाहते हैं। उन्हें आशा है कि हांगचो शिखर सम्मेलन में द्विपक्षीय वार्ता से यूक्रेन, सीरिया और शरणार्थी संकट जैसे गंभीर मामलों का समाधान किया जा सकेगा।

साथ ही उन्होंने बल देकर कहा कि जी-20 के सदस्यों की कुल अर्थव्यवस्था विश्व के 80 प्रतिशत से अधिक है। उनकी वैदेशिक व्यापार राशि विश्व का तीन चौथाई हिस्सा है। अगर विभिन्न पक्ष नीति पर कुछ सहमति प्राप्त करेंगे, तो संयुक्त राष्ट्र संघ और अन्य अंतर्राष्ट्रीय संगठन इसके आधार पर निर्णय लेंगे।

चंद्रिमा

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040