Web  hindi.cri.cn
    जी-20 सम्मेलन चीनी अनुभवों को साझा करने वाली कक्षा
    2016-09-04 13:29:44 cri

    चीन ने सुधार एवं खुलेपन का कार्य़ शुरू करने के बाद पिछले 30 सालों से अधिक समय में अपने आर्थिक कारनामे से पूरी दुनिया को आश्चर्यचकित कर लिया है। आर्थिक प्रबंधन पर वैश्विक फोकस होने की परिस्थिति में वर्तमान जी-20 सम्मेलन निस्संदेह चीनी अनुभवों को साझा करने वाली एक सार्वजनिक कक्षा बन गया है।

    इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो दूसरी सितम्बर को दोपहर बाद हांग जो पहुंचे। इसके तुरंत बाद उन्होंने अलीबाबा ग्रुप के शी शी उद्यान जाकर इस ग्रुप के सीईओ मा युन को इंडोनेशिया के राष्ट्रीय आर्थिक सलाहकार बनने का आमंत्रण दिया। श्री जोको ने कहा कि इंडोनेशिया में बहुत से छोटे एवं मझोले कारोबार हैं। श्री जोको को उम्मीद है कि अलीबाबा ग्रुप के साथ सहयोग के जरिए इंडोनेशिया के इन छोटे एवं मझोले कारोबारों को चीन और दुनिया के बाकी बाजारों तक पहुंचने में मदद मिल सके। श्री जोको ने कहा कि इंडोनेशिया को रेल-निर्माण में चीन के अनुभवों से सीखना चाहिए।

    सेनेगाल के राष्ट्रपति मैघी साल्ल हमेशा चीन के अनुभवों से सीखना चाहते हैं। चीन आने से पहले उन्होंने विशेष रूप से केन्या जाकर वहां किसी चीनी कंपनी द्वारा निर्माणाधीन एक रेल-परियोजना की वास्तिवक जानकारी ली, ताकि सेनेगाल में भी चीन की मदद से रेल-निर्माण की तैयारी हो सके। उन्होंने क्वांगचो को अपने मौजूदा चीन-यात्रा का पहला पड़ाव बनाया। क्वांगचो चीनी सुधार एवं खुलेपन के कार्य में अग्रणी भूमिका निभाता रहा है। श्री साल्ल की योजना के अनुसार क्वांगचो में सेनेगाल के अंर्थतंत्र, व्यापार एवं औद्योगिक उद्यानों से जुड़ी परियोजनाओं की जानकारी देकर चीनी निवेशकों को आकर्षित किया जाए। पिछले साल के अंत में चीन-अफ्रीकी सहयोग मंच के तहत जोहेन्नेस्बर्ग में आयोजित शीर्ष सम्मेलन में चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने इस बात पर जोर देकर कहा था कि चीन सदिच्छा से अफ्रीकी देशों के साथ औद्योगिकीकरण में अपने अनुभवों को साझा करना चाहता है। श्री शी चिनफिंग के इस कथन ने कि औद्योगिकीकरण किसी भी देश के लिए आर्थिक विकास का अनिवार्य रास्ता है, श्री साल्ल पर गहरी छाप छोड़ी है। उनके ख्लाय में औद्योगिक उद्यानों के निर्माण से व्यापारियों एवं निवेशकों को आर्कषित करना ही चीन में तेजी से हो रहे औद्योगिकीकरण में प्राप्त एक अहम अनुभव है।

    ब्राजील के राष्ट्रपति मिचेल टमेर 'मेड इन चाइना' में बड़ी रूचि लेते हैं। हांग जो पहुचने के बाद उन्होंने अपने व्यस्त कार्यक्रमों से समय निकालकर हांग जो के ईन थाई शॉपिंग मॉल का दौरा किया। इन दिनों इंटरनेट पर लगी उनकी एक तस्वीर लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी है। इस तस्वीर में वे ईन थाई शोपिंग मॉल में जूते ट्राई करते दिख रहे हैं। हां, चीन निर्मित उत्पाद ब्राजीलियों में काफ़ी लोकप्रिय हैं। ऐसा हो गया है कि चीन आने वाले लगभग सभी ब्राजीलियों के पास, चाहे वे व्यापारी हो, विद्वान हो, या सरकारी अधिकारी हो, लम्बी-लम्बी खरीद-सूचियां होती हैं। राष्ट्रपति के नाते श्री साल्ल के लिए ठोस रूप से संबंद्ध जानकारी लेना बहुत स्वाभाविक है। उन्होंने चीनी मीडिया से साथ साक्षात्कार में कहा कि चीन में जीडीपी लगातार बढता जा रहा है। आर्थिक विकास दुनिया में अग्रिम पंक्ति में रहा है। ऐसे में वह बाकी देशों के लिए एक आदर्श है। मेरा मानना है कि जी-20 सम्मेलन में चीन के अनुभवों को अधिक देशों के साथ साझा किया जाना चाहिए।

    इंडोनेशिया, सेनेगाल, ब्राजील जैसे तीनों एफ्रोशियाई देशों के राजनेता हांग जो में हो रहे जी-20 सम्मेलन को चीनी अनुभवों से सीखने का अच्छा मौका मानते हैं। इंफ़्रास्ट्रक्चर के निर्माण से औद्योगिकीकरण तक, 'मेड इन चाइना' से ' चीन द्वारा स्मार्ट रूप से बनाने ' तक, फिर ई-वाणिज्य तक उन्होंने साफ-साफ़ देखा है कि चीन शुरू से ही अमृद्ध अनुभव अर्जित करता रहा है। वैश्विक अर्थतंत्र के पुनरूथाम में सुस्ती होने के वर्तमान समय में चीन नवीनता संचालित विकास की राष्ट्रीय रणनीति को लागू कर रहा है। वो विकास के तरीके को नया करने, मांग-आपूर्ति के ढांचे में सुधार लेने और व्यवसायों को अपग्रेड करने जैसे कदमों के माध्यम से आर्थिक विकास को आगे बढ़ाने में नया ऊर्जा डाल रहा है। इस तरह चीन वैश्विक अर्थतंत्र का इंजन बना रहा है।

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040