Web  hindi.cri.cn
    नवोन्मेषी विकास और अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय ढांचे का परिपक्व रूस के ध्यान में है
    2016-09-03 19:05:01 cri
    रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने 3 सितंबर को पूर्वी अर्थतंत्र मंच के पूर्णाधिवेशन में कहा कि जी-20 शिखर सम्मेलन की थीम में नवोन्मेषी विकास, अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय ढांचे का परिपक्व और व्यापार अड़चन को हटाना आदि मुद्दों पर रूस खासा ध्यान देता है।

    उसी दिन के पूर्णाधिवेशन में पुतिन ने प्रश्नोत्तर में कहा कि ये दो मुद्दे रूस के अपने हितों और सुदूर पूर्वी क्षेत्र के हितों से मेल खाते हैं। नवोन्मेषी विकास रूस के लिए अति महत्वपूर्ण है। हालांकि रूस के सुदूर पूर्वी क्षेत्र में प्रचुर खनिज संसाधन हैं, फिर भी दीर्घकालीन दृष्टिकोण से देखा जाए तो अर्थतंत्र का भविषय तकनीक व सृजन पर निर्धारित होगा। पुतिन ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष संगठन में विकासमान आर्थिक इकाइयों की भूमिका को उन्नत किया जाना चाहिए। रूस व्यापार अड़चन को हटाने पर भी ध्यान देता है। पुतिन के अनुसार व्यापार की स्वतंत्रता का विस्तार करके स्वतंत्र आर्थिक क्षेत्र की स्थापना करे और अन्य तरीके के सहयोग करने पर विचार किया जाना चाहिए।

    (श्याओयांग)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040