जी-20 शिखर सम्मेलन के बाद चीन अंतर्राष्ट्रीय सहयोग में और अहम भूमिका अदा करेगा
2016-09-03 19:02:20 cri
सीआरआई के तमिल सर्विस के श्रोता सोमसुन्दरा का 2 सितंबर को भारत के तमिल अख़बार दिनामानी पर जी-20 शिखर सम्मेलन के छह समझौतों पर ध्यान दें नामक लेख जारी प्रकाशित हुआ।
अपने लेख में चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग, अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा, भारतीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी आदि जी-20 के सदस्यों के नेता चीन के हांगचो में इकट्ठा होंगे।
सोमसुन्दरा ने कहा कि वर्तमान शिखर सम्मेलन में भारत पूंजी निवेश व व्यापार पर ध्यान देने के अलावा अनवरत विकास और गरीबी उन्मूलन कार्य पर विभिन्न सदस्य देशों के साथ गहन रूप से विचारों का आदान-प्रदान करेंगे। चीन व भारत के बीच आपसी लाभ और समान उदार वाले सहयोग और अच्छे द्वीपक्षीय संबंधों की रक्षा करने आदि अहम् सवाल भी ध्यानजनक है। उन्हें विश्वास है कि वर्तमान सम्मेलन के बाद जी-20 का अंतर्राष्ट्रीय स्थान की नयी उन्नति होगी। अंतर्राष्ट्रीय सहयोग में चीन भी और महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकेगा।