भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि चीन के हांगचो शहर में आयोजित होने वाले जी 20 शिखर सम्मेलन से विश्व नेताओं के साथ संपर्क करने का बेहतर मौका प्राप्त होगा । वे इस मंच में दूसरे विश्व नेताओं के साथ अंतर्राष्ट्रीय मामलों पर विचारों का आदान-प्रदान करेंगे।
मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा है कि उनकी दूसरे नेताओं के साथ भेंट वार्ताओं में दुनिया के सामने मौजूद चुनौतियों, विश्व अर्थतंत्र के सतत विकास और दूसरे सामाजिक व सुरक्षात्मक सवालों पर विचार-विमर्श करेंगे । आशा है कि इस शिखर सम्मेलन में समस्याओं का समाधान खोजा जाएगा ।
इस शिखर सम्मेलन में विश्व के प्रमुख अर्थतंत्र जैसे अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, मैक्सिको, दक्षिण कोरिया, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्की, ब्रिटेन, अमेरिका और यूरोपीय संघ सब शिरकत करेंगे।
( हूमिन )