चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग ने 3 सितंबर को पूर्वी चीन के चच्यांग प्रांत की राजधानी हांगचो में जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने आए अर्जेंटीना के राष्ट्रपति माउरिसिओ माकरी और दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति जैकब ज़ुमा से मुलाकात की।
माकरी के साथ हुई मुलाकात में शी चिनफिंग ने कहा कि महत्वपूर्ण नवोदित बाज़ार वाले देशों के रूप में चीन और अर्जेंटीना को आदान प्रदान और सहयोग मज़बूत करते हुए हाथ मिलाकर चुनौतियों का मुकाबला करना चाहिए, ताकि दोनों देशों के समान विकास साकार हो सके। चीन अर्जेंटीना के साथ मिलकर नए युग में द्विक्षीय संबंध के और बड़े विकास की प्राप्ति के लिए समान प्रयास करने को तैयार है।
वहीं, जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने आए दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति जैकब ज़ुमा से मुलाकात के दौरान शी चिनफिंग ने कहा कि चीन हमेशा रणनीतिक ऊँचाई पर और दूरगामी दृष्टि से चीन-दक्षिण अफ्रीका संबंध के साथ व्यवहार करता है और दक्षिण अफ्रीका के साथ कॉमरेड वाले भाइचारे विशेष संबंध के विकास में लगा हुआ है। चीन दक्षिण अफ्रीका के साथ मिलकर द्विपक्षीय संबंध के नई मंजिल पर पहुंचाने को तैयार है।
(श्याओ थांग)
आपके विचार (0 टिप्पणियां)
![]()
कोई टिप्पणी नहीं
powered by changyan
|