शी चिनफिंग से लाओस के राष्ट्रपति से मिले
2016-09-02 19:27:48 cri
चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग ने 2 सितंबर को हांगचो ने अतिथि देश के नेता के रूप में जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने आए लाओस के राष्ट्राध्यक्ष बोनयांग वोराचिथ से मुलाकात की।
शी चिनफिंग ने कहा कि चीन और लाओस अच्छे पड़ोसी, अच्छे दोस्त, अच्छे कॉमरेड और अच्छे साझेदार हैं। दोनों देशों के बीच कूटनीतिक संबंध की स्थापना के बाद पिछले 55 सालों में द्विपक्षीय पारंपरिक मैत्री लगातार बढ़ रही है। विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग का गहन रूप से विकास किया जा रहा है, जिससे दोनों देशों की जनता को लाभ मिला है। चीन लाओस के साथ मिलकर दोनों देशों के बीच सर्वांगीण सहयोगी साझेदार संबंध के लगातार आगे बढ़ाने को तैयार है।
बोनयांग ने मौजूदा हांगचो जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए चीन के निमंत्रण पर आभार व्यक्त किया और चीन का उच्च मूल्यांकन करते हुए कहा कि चीन ने विकास को सम्मेलन का महत्वपूर्ण मुद्दा बनाया और सम्मेलन में सक्रिय फल की प्राप्ति के लिए बड़ा प्रयास किया।
(श्याओ थांग)
आपके विचार (0 टिप्पणियां)
![]()
कोई टिप्पणी नहीं
powered by changyan
|