चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग 2 सितंबर को हांगचो में सेनेगल के राष्ट्रपति माकी साल्ल से मुलाकात की और उनके जी20 शिखर सम्मेलन में शरीक होने हांगचो आने का स्वागत किया।
शी चिनफिंग ने कहा कि इधर के सालों में चीन और सेनेगल का विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग तेज़ विकास हो रहा है। चीन सेनेगल के साथ मिलकर द्विपक्षीय संबंध को सर्वांगीण रणनीतिक सहयोगी साझेदार संबंध तक पहुंचाने और चीन-अफ्रीका सहयोग मंच के जोहानसबर्ग शिखर सम्मेलन में प्राप्त फलों का सक्रिय रूप से कार्यन्वयन को तैयार है, ताकि विभिन्न क्षेत्रों में दोनों देशों के मित्रवत आपसी लाभ वाले सहयोग आगे बढ़ाया जा सके और दोनों देशों की जनता को लाभ मिल सके।
साल्ल ने जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए शी चिनफिंग के निमंत्रण पर खुशी व्यक्त की और कहा कि यह अफ्रीका पर चीन का महत्व जाहिर हुआ।
(श्याओ थांग)