ब्रिक्स नए विकास बैंक के उप-निदेशक, ब्राजील के पाउलो नोगिरा बतिस्ता ने हाल में कहा कि चीन के हांगचो शहर में आयोजित जी 20 शिखर सम्मेलन के आयोजन से ब्रिक्स नए विकास बैंक के लिए वैश्विक शासन और अंतरराष्ट्रीय मंच में प्रविष्ट होने का मौका तैयार है । आशा है कि जी 20 शिखर सम्मेलन से अनवरत विकास का रास्ता प्रशस्त हो जाएगा ।
ब्रिक्स नए विकास बैंक की स्थापना वर्ष 2015 के जुलाई में चीन के शांघाई शहर में उद्धघाटित हुई जिसका मुख्यालय भी शांघाई में स्थित है । ब्रिक्स नए विकास बैंक बुनियादी उपकरणों के निर्माण और अनवरत विकास में संलग्न है । जुलाई महीने में बैंक ने अपना पहला ग्रीन वित्तीय बांड जारी किया है । क्योंकि ब्रिक्स नए विकास बैंक एक ऐसा बैंक होता है जो हरित वित्त और वातावरण संरक्षण से घनिष्ठ तौर पर जोड़ता है । ब्रिक्स नए विकास बैंक मौजूदा जी 20 शिखर सम्मेलन में चर्चित अनवरत विकास के मुद्दों पर ध्यान दे रहा है ।
इस पदाधिकारी का कहना है कि विकसित देशों की तरफ से विकासमान देशों को अधिक तकनीक सहायता मिल सकेगी और उन्हें विकसित देशों के साथ अनुभवों को साझा करने का मौका मिल सकेगा । आशा है कि जी 20 शिखर सम्मेलन विश्व के अनवरत विकास का नेतृत्व करने वाला मंच बनेगा ।
( हूमिन )