जी20 हांगचो शिखर सम्मेलन आयोजित होने वाला है। चीनी जन बैंक के उप महानिदेशक ई कांग ने 1 सितंबर को शिखर सम्मेलन के प्रेस केंद्र में वित्तीय मुद्दे पर संवाददाताओं के सवालों के जवाब दिये। ई कांग ने कहा कि जी20 को मैक्रो नीति का समन्वय करने, ढांचागत सुधार मजबूत करने, खुलेपन को मजबूत करने, और सहनशील वृद्धि प्राप्त करने में सकारात्मक सहमति हासिल हुई है। साथ ही हांगचो कार्रवाई योजना, जिम्मेदारी मूल्यांकन रिपोर्ट और विभिन्न सदस्यों की वर्ष 2016 की वृद्धि रणनीति जारी होगी। उन्होंने यह भी कहा कि चीन और विस्तृत रूप से अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा व्यवस्था के नियम बनाने में हिस्सा लेगा।
मौजूदा हांगचो जी20 शिखर सम्मेलन का मुख्य विषय "नवोन्मेषी, उर्जित, अंतर्संबंधित और समावेशी विश्व अर्थव्यवस्था की स्थापना"है। वित्तीय क्षेत्र में चीनी जन बैंक ने मुख्य तौर पर शक्तिशाली, अनवरत व संतुलित वृद्धि का ढांचा, अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय व्यवस्था व वित्तीय विभाग का सुधार आदि मुद्दों के संबंधित कामों में भाग लिया। ई कांग ने कहा कि मैक्रो नीति के समन्वय में जी20 ने विभिन्न देशों के अपने अपने नीति साधन तथा समान रूप से प्रयोग करने वाले साधन पर सहमति प्राप्त की है। उन नीति साधनों में मुद्रा नीति, वित्तीय नीति व ढांचागत सुधार की नीति आदि शामिल हुई हैं।
चंद्रिमा