मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फ़त्तह अल सीसी ने हाल में शिनह्वा समाचार एजेंसी समेत कुछ चीनी मीडिया संस्थाओं के साथ हुए लिखित साक्षात्कार में जी20 हांगचो शिखर सम्मेलन के अध्यक्ष देश के रूप में प्रस्तुत वैश्विक शासन के प्रस्ताव का उच्च मूल्यांकन किया और माना कि वर्तमान दुनिया को"नवोन्मेषी, उर्जित, अंतर्संबंधित और समावेशी"आर्थिक व्यवस्था की आवश्यता है। उन्होंने कहा कि वे चीन के सफल अनुभव से सीखने की प्रतिक्षा में हैं।
जी20 शिखर सम्मेलन 4 से 5 सितंबर को हांगचो में आयोजित होगा। अतिथि देश के राष्ट्रध्यक्ष के रूप में सीसी सम्मेलन में उपस्थित होंगे। वर्ष 2014 में मिस्र के राष्ट्रपति पद संभालने के बाद यह उनकी तीसरी चीन यात्रा होगी।
उन्होंने बल देते हुए कहा कि विश्व अर्थतंत्र के स्वस्थ विकास को दुनिया भर में विभिन्न देशों के बीच पारस्परिक सहयोग, समान प्रयास करने की आवश्यकता है। इस वजह से मिस्र चीन के साथ आपसी लाभ वाले सहयोगी संबंध पर बहुत महत्व देता है।
(श्याओ थांग)