अमेरिका के वित्त मंत्री जैकब जे. ल्यू ने 31 अगस्त को कहा कि जी20 ने विश्व अर्थतंत्र को बढ़ावा देने और वित्तीय संकट का सामना करने में अहम भूमिका अदा की है ।
जाकोब ल्यू ने कहा कि जी 20 शिखर सम्मेलन विभिन्न देशों के राजनेताओं के बीच संपर्क करने का मंच तैयार है और यह संस्था आर्थिक वृद्धि और वित्तीय सुस्थिरता के लिए महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रही है । दुनिया के प्रमुख अर्थतंत्र के नेता इस मंच पर विश्व के सामने आयी चुनौतियों के प्रति विचारों का आदान-प्रदान करेंगे और समस्याओं के समाधान पर विचार-विमर्श करेंगे ।
उन्होंने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति विभिन्न देशों के राजनेताओं से अपने वचनों को पूरा कर अर्थतंत्र की शक्तिशाली व समावेशी वृद्धि को बढ़ाने की अपील करेंगे । उन्होंने यह भी कहा कि चीन और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय व्यापार वार्ता में गति दी जाएगी ताकि शीघ्रता से समझौता संपन्न हो सके । दोनों देशों के वित्तीय मंत्रियों के बीच अनेक वार्ताएं समाप्त हुई हैं और हम राष्ट्रपति ओबामा का कार्यकाल समाप्त होने से पहले ही समझौता संपन्न होने का प्रयास करेंगे ।
( हूमिन )