जी20 शिखर सम्मेलन का आयोजन जल्द ही चीन के हांगचो शहर में किया जाएगा । विद्वानों का मानना है कि जी20 शिखर सम्मेलन का मेजबान होने के नाते चीन अपनी जिम्मेदारना बड़े देश की छवि दिखाएगा ।
चीनी शांघाई इंटरनेशनल स्टडीज संस्थान के अंतर्राष्ट्रीय अर्थशास्त्र प्रतिष्ठान के प्रधान चांग हाई पींग ने कहा कि जी20 शिखर सम्मेलन का आयोजन करने से चीन का अंतर्राष्ट्रीय प्रभाव बढ़ गया है । जी20 शिखर सम्मेलन के मुद्दों में अर्थशास्त्र के अलावा वातावरण, सुरक्षा, चिकित्सा और सामाजिक विकास के विषय भी शामिल हुए हैं । चीनी नेता भी इस शिखर सम्मेलन के माध्मम से निरंतर राजनयिक गतिविधियों में भाग लेते रहे हैं और विदेशों को अपने विचार पेश करते रहे हैं ।
चीन के वरिष्ठ राजनयिक वांग यू शेंन ने कहा कि जी20 शिखर सम्मेलन का आयोजन करने से चीन को महत्वपूर्ण मौका मिला है । चीन समानता व आपसी लाभ के सिद्धांत पर विदेशों को सह-भाग्य समुदाय की विचारधारा पेश कर रहा है । इसी विचारधारा में चीन के जिम्मेदारना बड़े देश की अधिक भूमिका अदा की जाएगी ।
( हूमिन )