यूरोप में प्रसिद्ध थिक टैंक ब्रूएगेल आर्थिक अनुसंधान संस्थान के निदेशक ने वर्तमान में कहा कि उन्हें उम्मीद है कि होने वाले जी 20 शिखर सम्मेलन में वैश्विक आय असमानता, वित्तीय स्थिरता, जलवायु परिवर्तन और शरणार्थी आदि समस्याओं को सुलझाने में प्रगति प्राप्त की जाएगी।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक विकास, व्यापार और निवेश में गिरावट आ रही है। आशा है कि बहुत जल्द होने वाला जी 20 शिखर सम्मेलन निरंतर आर्थिक विकास को बढ़ाने और वैश्वीकरण को पुनर्जीवित में उपलब्धियां हासिल की जाएंगी।
उन्होंने यह भी कहा कि संकट के समय में व्यापार संरक्षणवाद का विरोध करना अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक सहयोग के लिए लाभदायक है, लेकिन वर्तमान में कुछ देशों में व्यापार संरक्षणवाद मौजूद है। इस बार के जी 20 शिखर सम्मेलन में इसके बारे में चर्चा करने के लिए उचित मौके दिये जाएंगे। (मीरा)