इंडोनेशियाई विदेश मंत्री – जोको विडोडो जी-20 शिखर सम्मेलन में भाषण देंगे
2016-08-31 18:15:35 cri
इंडोनेशियाई विदेश मंत्री रेटनो मरसुदी ने हाल ही में जकार्ता में कहा कि योजना के अनुसार इंडोनेशियाई राष्ट्रपति जोको विडोडो 2 सितंबर को जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए चीन जाएंगे। सम्मेलन के दौरान जोको विडोडो भाषण देने के दूसरे प्रमुख होंगे। वे अर्थव्यवस्था और आतंकवाद का मुकाबला करने में सहयोग संबंधी भाषण देंगे।
रेटनो मरसुदी ने कहा कि जी-20 शिखर सम्मेलन के पहले जोको विडोडो चीनी व्यापार समुदाय द्वारा आयोजित जी-20 व्यापार गतिविधि यानी बी-20 के बिजनेस फोरम में भाग लेंगे। इसके बाद वे कई चीनी उद्यमों के साथ आर्थिक सहयोग को मजबूत करने पर चर्चा करेंगे। अनुमान है कि 600-700 चीनी सरकारी उद्यम बी-20 के बिजनेस फोरम में उपस्थित होंगे।
(नीलम)