जी20 शिखर सम्मेलन से एक बार फिर चीन-फ्रांस संबंध की घनिष्ठता जाहिर होगी : फ्रांस्वा ओलांद
2016-08-31 16:33:24 cri
फ्रांसीसी राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने 30 अगस्त को कहा कि जल्द ही आयोजित होने वाले हांगचो 11वां जी20 शिखर सम्मेलन से एक बार फिर फ्रांस और चीन के बीच घनिष्ठ सहयोगी संबंध जाहिर होगा।
उसी दिन ओलांद ने फ्रांस स्थित विभिन्न देशों के दूतावास के प्रतिनिधियों से भेंट के दौरान कहा कि हाल के वर्षों में फ्रांस और चीन ने चतुर्मुखी तौर पर रणनीतिक सहयोग मज़बूत किया। नागरिक परमाणु ऊर्जा, बुनियादी संस्थापन, शहरी विकास और हरित वृद्धि आदि क्षेत्रों में दोनों देशों के सहयोग का विस्तार अधिक उल्लेखनीय है।
ओलांद ने बल देते हुए कहा कि जलवायु परिवर्तन का मुकाबला करना वर्तमान फ्रांस-चीन संबंध की घनिष्ठता का महत्वपूर्ण पहलु है। पिछले वर्ष पेरिस जलवायु परिवर्तन सम्मेलन के आयोजन के पूर्व फ्रांस और चीन के नेताओं ने जलवायु परिवर्तन के मुकाबले में समान ब्यान जारी किया, जो इसके बाद आयोजित सम्मेलन में समझौते पर हस्ताक्षर किए जाने का महत्वपूर्ण आधार बन गया।
(श्याओ थांग)