जी-20 शिखर सम्मेलन जल्द ही चीन के हांगचो शहर में आयोजित होने वाला है। सम्मेलन की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। इस मौके पर भारतीय सीमा पार व्यापार व पूंजी निवेश संगठन के वरिष्ठ सलाहकार सुरेंद्र कुमार ने सीआरआई संवाददाता के साथ बातचीत में कहा कि वे जी-20 के ढांचे में भारत व चीन के आर्थिक व व्यापारिक आवाजाही मजबूत करने की प्रतीक्षा में हैं।
सुरेंद्र कुमार ने कहा कि इधर के सालों में वैश्विक आर्थिक मंदी की स्थिति रही है और वित्तीय बाजार भी डांवाडोल रहा। इस पृष्ठभूमि में भारत व चीन अपेक्षाकृत तेज़ आर्थिक विकास की गति बरकरार रखे हुए हैं, जो बहुत उल्लेखनीय है। उन्होंने कहा कि पिछले बीस सालों में चीन की अर्थव्यवस्था का तेज विकास हुआ। जो विकासशील देशों के लिए मिसाल बन चुका है। भारत के बाजार में भी विशाल संभावनाएं मौजूद हैं। भारत चीनी निवेशकों के भारत में निवेश का स्वागत करता है, साथ ही भारतीय कंपनियां भी चीनी बाजार में प्रवेश करना चाहती हैं। सुरेंद्र कुमार ने आशा जताई कि हांगचो में आयोजित होने वाले शिखर सम्मेलन में संबंधित नीतियां पेश की जाएंगी, ताकि सदस्यों के बीच पूंजी निवेश को मजबूत किया जा सके।
(श्याओयांग)