पूंजी निवेश, सुधार और खुलेपन पर दिया जाय ज़ोर
2016-08-31 14:00:25 cri
अमेरिकी थिंक टैंक ब्रूकिंग्स इंस्टीट्यूट के शोधकर्ता, चीनी मामलों के जानकार डेविड डॉलर ने वैश्विक आर्थिक विकास को आगे बढाने के लिए जी20 सम्मेलन की कोशिश की प्रशंसा की। उनका मानना है कि अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए पूंजी निवेश, सुधार और खुलेपन पर ज़ोर दिया जाना चाहिए।
डेविड डॉलर ने कहा कि जी20 सम्मेलन के वर्तमान मेज़बान देश के रूप में चीन ने हरित वित्त, सृजन, भ्रष्टाचार का विरोध जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों को कार्यक्रम में शामिल किया।
उन्होंने कहा कि वैश्विक अर्थव्यवस्था की स्थिति कमज़ोर है, सरकार के नेतृत्व वाले राजकोषीय प्रोत्साहन नीति फिर अर्थव्यवस्था और विकास को आगे बढाने का एक महत्वपूर्ण कदम है।
(वनिता)