सृजन और विकास जी20 सम्मेलन का प्रमुख मुद्दा बना
2016-08-30 14:35:11 cri
हांगचो जी 20 शिखर सम्मेलन में सृजन और विकास चीन द्वारा प्रस्तुत चार प्रमुख मुद्दों में से एक बन गया है। नए दौर की तकनीकी क्रांति से पैदा हुए रणनीतिक अवसर में चीन जी20 के विभिन्न देशों के साथ सृजन और विकास के सुन्दर भविष्य को आगे बढ़ाएगा, ताकि पूरे विश्व को सृजन का परिणाम मिल सके।
सृजन और विकास का प्रस्ताव पेश करने वाले देश के रूप में चीन देश की सृजन रणनीति में बढ़ावा दे रहा है। अब चीन बड़े आर्थिक देश से बड़ा तकनीकी देश बन रहा है। हाल ही में जारी येलो बुक के अनुसार जी20 के देशों के सृजन की प्रतिस्पर्धात्मकता रैंकिंग में शीर्ष दस में चीन एकमात्र विकासशील देश है।
(वनिता)